Dhanbad news : रांची के होटवार टेनिस स्टेडियम में चल रहे झारखंड रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के लक्ष्य राज सिंह ने अंडर – 12 ग्रुप के एकल व युगल दोनों इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया । एकल वर्ग के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में लक्ष्य ने जमशेदपुर के सूर्यांश को 7- 2 से हराया। इससे पहले लक्ष्य ने रांची के शिवांश को 7-1 से एवं हजारीबाग के प्रांजल को 7-2 से हराया था । युगल इवेंट में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में लक्ष्य राज ने सहास के साथ मिलकर शौर्य व सिद्धार्थ की जोड़ी को 7-0 से हराया। लक्ष्य राज की इस दोहरी सफलता पर क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के निदेशक हर्षित अग्रवाल, प्रिंसिपल शर्मिला सिंहा, खेल विभाग के हेड राहुल विश्वकर्मा, कार्तिक, टेनिस कोच असीत सहाय, जिले के टेनिस प्रेमी संतोष सिंह , रोहित लाला, लक्ष्मण सिंह, जेके नैय्यर, कंचन सिंह, अनिल कुमार, अनिल सिंह आदि ने बधाई दी है।
झारखंड रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : क्रेडो के लक्ष्य राज को एकल वौर युगल दोनों में तीसरा स्थान
Share this:
Share this: