Dhanbad news : रांची के होटवार टेनिस स्टेडियम में चल रहे झारखंड रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के लक्ष्य राज सिंह ने अंडर-12 ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में लक्ष्य ने जमशेदपुर के सूर्यांश को 7- 2 से हराया। इससे पहले लक्ष्य ने रांची के शिवांश को 7-1 से एवं हजारीबाग के प्रांजल को 7-2 से हराया था।
झारखंड रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद के लक्ष्य राज ने तीसरा स्थान हासिल किया
Share this:
Share this: