Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंडी ना बंटेगा ना टूटेगा, वोट से कूटेगा : हेमन्त सोरेन

झारखंडी ना बंटेगा ना टूटेगा, वोट से कूटेगा : हेमन्त सोरेन

Share this:

एनडीए ने भेजा जेल, गरीब आदिवासियों के आशीर्वाद से नहीं हुआ बाल बांका

Ramgarh News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे, तो कटेंगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि झारखंडी ना तो बटेंगे ना टूटेंगे, वोट से सबको कूटेंगे। साथ ही, कहा कि गरीबों और आदिवासियों का जिस पर आशीर्वाद है, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि ये व्यापारी लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में फूट डाल कर झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दरअसल, व्यापारियों की फितरत है सिर्फ लेने की, देने की नहीं। आज एक बार फिर झारखंड में अबुआ सरकार बनाने की जरूरत है। सीएम मंगलवार को रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।

बेटियों, बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं को दी गयी राहत

हेमन्त सोरेन ने कहा कि जब उनकी सरकार बनी, तो ढाई साल कोरोना खा गया। बचे हुए ढाई वर्षों में उन्होंने बेटियों, बुजुर्गों और महिलाओं को पूरी राहत देने की कोशिश की है। सावित्रीबाई फुले योजना के तहत बच्चियों को शिक्षा का ध्यान रखा गया। बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन दी गयी। कोरोना काल में कंधे से कंधा मिला कर सहयोग देनेवाली माता-बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये हर महीने दिये जा रहे हैं। यदि फिर उनकी सरकार बनी, तो अगले 05 सालों में ₹100000 सीधे उनके खातों में भेजा जायेगा। गरीबों को राहत देने के लिए उनका बकाया बिजली बिल माफ किया गया। किसानों के 02 लाख रुपये तक के ऋण की माफी की गयी है। आज हम हक से जनता से वोट मांगने आये हैं।

गिद्ध की तरह झारखंड में मंडरा रहे एनडीए के नेता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एनडीए के नेताओं को गिद्ध की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि वे यहां जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री यहां आदिवासियों की हालत पर बयान दे रहे हैं, जबकि उनके प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जंगल और जमीन व्यापारियों के हाथों में थमा दिया। झारखंड में भी खनिज सम्पदा की लूट मचाने के लिए केन्द्र सरकार साजिश रच रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज 500 में गैस सिलिंडर देने की बात कही जा रही है। उनकी ही सरकार यूपी, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा में है, वहां वे किसी को नहीं दे रहे। केन्द्र सरकार पूरी तरह व्यापारियों की पार्टी है। भाजपा के लोग झूठ बोल कर लोगों को ठगने का काम करते हैं।

ऐसी सरकार चुनिए कि सुरक्षित रहे बेटी, रोटी और माटी

हेमन्त सोरेन ने बेटी, रोटी और माटी को सुरक्षित रखने के लिए अबुआ सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पार्टी बेटी बचाने को कहेगी और वही चुरा लेगी। रोटी बचाने की बात करेंगे और थाली से रोटी छीन लेंगे। लेकिन, अबुआ सरकार रहेगी, तो बेटी, रोटी, माटी ; सब बचेगा।

Share this: