Ranchi news : झारखंड के ठेका मजदूरों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। अब उन्हें न्यूनतम 12,708.57 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। ऐसा इसलिए संभव हुआ है कि झारखंड सरकार ने वीडीए में 4.14 प्रतिशत का इजफा किया है। यह गत एक अक्टूबर से लागू किया गया था। इससे विभिन्न श्रेणी के ठेका मजदूरों को मिलनेवाली न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी हो गई है। इससे अकुशल मजदूरों को अब प्रतिमाह 12,708.57 रुपये, अर्द्धकुशल को 13,314.00 रुपये, कुशल को 17,550.92 रुपये तथा अतिकुशल को 20,273.72 रुपये न्यूनतम मजदूरी मिलेगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 28 जून को ठेका मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में संशोधन किया है। इसके तहत चारों श्रेणी में क्रमश: 12,203.36 रुपये, 1278.72 रुपये, 16,853.20 रुपये तथा 19,467.76 रुपये न्यूनतम मजदूरी तय की गई है। इसमें परिवर्तनशील भत्ता में क्रमश: 505.21 रुपये, 529.28 रुपये, 697.72 रुपये तथा 805.96 रुपये की वृद्धि हुई है।
झारखंड के ठेका मजदूरों को अब देना होगा 12,709 रुपये वेतन, वीडीए में 4.14 प्रतिशत का इजाफा
Share this:
Share this: