Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जेजेएमपी उग्रवादियों ने की पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या

जेजेएमपी उग्रवादियों ने की पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या

Share this:

Latehar News : सदर थाना क्षेत्र के भूसुर पंचायत के उलगड़ा के पास गुरुवार की रात पुल निर्माण कार्य में मुंशी का कार्य कर रहे बाल गोविंद प्रसाद (50) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक बाल गोविंद प्रसाद पंचायत के वार्ड पार्षद भी हैं। मौके पर झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबिन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना लेवी से सम्बन्धित बतायी जा रही है। दरअसल, पुल निर्माण कार्य की साइडिंग पर गुरुवार की रात बाल गोविंद तथा एक अन्य मुंशी रुके हुए थे। इसी दौरान लगभग 07 से 08 की संख्या में आये झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी घटनास्थल पर पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गये। उग्रवादियों ने वहां बाल गोविंद साव की जम कर पिटाई की, उसके बाद धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है और घटना की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में साफ-साफ लिखा हुआ है कि ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या की गयी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पूर्व में भी निर्माण कार्य कर रहे मुंशी से लेवी की मांग की गयी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी थी। फिलहाल, घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में पूरी तरह से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोका

इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव को घटनास्थल से उठाने पर रोक लगा दी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जायें। इसके बाद ही शव को उठाने दिया जायेगा। वहीं, लातेहार विधायक प्रकाश राम ने भी घटना की निंदा की। घटनास्थल पर सदर लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं। पुलिस का कहना है अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Share this: