Ranchi news : रविवार को देर रात में रिम्स के जूनियर डॉक्टर आकाश भेंगरा और उसकी प्रेमिका पल्लवी ने हॉस्टल नंबर 4 के तीसरे माले से एक साथ छलांग लगा दी।
डॉक्टर की गई जान, प्रेमिका जिंदा
जानकारी मिलते ही दोनों को तुरंत इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशें के बाद भी आकाश को डॉक्टर बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई। वह 2013 बैच का स्टूडेंट था। उसकी प्रेमिका पल्लवी रिम्स के बाहर की रहने वाली बताई जाती है और वह अभी इलाजरत है। उसे डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। बताया जाता है कि पल्लवी की कंधे की हड्डी टूट गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स के साथी चिकित्सक भी ट्रॉमा सेंटर में एकत्रित हो गए थे. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। रिम्स के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजीव रंजन का कहना है कि मामले की जांच जारी हैं। लड़कों के हॉस्टल में कैसे लड़की पहुंची, इसकी भी जांच की जा रही है।
प्रेम प्रसंग का मामला
जानकारी के अनुसार,दोनों हॉस्टल की छत पर थे और प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते सुसाइड करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाने के थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस देर रात तक घटना के कारणों की जांच में जुटी रही, लेकिन आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।