New Delhi news : जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वे वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। 51वें सीजेआई बनने वाले संजीव खन्ना अभी सुप्रीम कोर्ट में जज हैं और 11 नवंबर को वे सीजेआई पद की शपथ लेंगे। इससे पहले, जस्टिस चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को सीजेआई पद की शपथ ली थी।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारत के संविधान द्वारा शक्ति का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना को 11 नवंबर, 2024 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करती हैं। बता दें कि जस्टिस खन्ना बतौर सीजेआई लगभग छह महीने से कुछ समय अधिक तक पद पर रहेंगे और फिर 13 मई, 2025 को वे पदमुक्त हो जाएंगे।