Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Jaipur new, karni Sena, national president, filmi style, shootout, Lawrence Bishnoi gang, crime news : राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर कार सवार तीन बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में गोली मार कर हत्या कर दी। गम्भीर हालत में उन्हें मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह भी इस हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। हालांकि, गार्ड की ओर से की गयी फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गयी। फिलहाल, इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस विश्नाई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है।
हत्यारों की गिरफ्तारी को छापेमारी में जुटी पुलिस
इधर, वारदात के बाद पुलिस की ओर से जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी की गयी है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों का कहना है उनको काफी समय से यूपी समेत अन्य इलाकों से धमकियां मिली थीं। साथ ही, पाकिस्तान से भी उनको धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आज हत्या कर दी गयी।
घर आए, बातचीत की और घटना को दे दिया अंजाम
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार अपराह्न करीब 1.30 बजे उनके घर तीन बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफे पर बैठ कर गोगामेड़ी से बात कर रहे थे, लेकिन करीब 10 मिनट बाद ही वे उठे और गोलियां चालानी शुरू कर दीं। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग झोंक दी। जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी। गार्ड की ओर से की गयी फायरिंग में एक बदमाश नवीन को गोली लग गयी और उसकी भी मौत हो गयी। फायरिंग के बाद एक बदमाश भागते हुए गली से निकला और एक कार को रोक कर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखायी, तो ड्राइवर कार भगा ले गया।
स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल किया
इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार अमित को बदमाश ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मार कर घायल कर दिया और स्कूटी छीन कर फरार हो गया।जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गोगामेड़ी पर गोली चलानेवाले मुलताई शाहपुरा निवासी एक बदमाश नवीन सिंह शक्तावत था, जिसकी इस घटना में मौत हो गयी है। नवीन जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। पुलिस के पास सभी आरोपितों और घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज हैं। मौके से भागने वाले दोनों हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
राज्यपाल ने दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजधानी जयपुर में दिन-दहाड़े गोली मार कर की गयी हत्या की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए इस सम्बन्ध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मिश्र ने घटना के बारे में जानकारी मिलते ही डीजीपी से फोन पर तथ्यात्मक जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने आम जन की सुरक्षा और शांति के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी एवं कारगर कदम उठाने के लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिये हैं।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जताया शोक
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में शेखावत ने कहा, ‘सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों-शुभचिंतकों को सम्बल प्राप्त हो।’