Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

काशी-तमिल संगमम करेगा तमिलनाडु और काशी के बीच संबंधों को मजबूत: मोदी

काशी-तमिल संगमम करेगा तमिलनाडु और काशी के बीच संबंधों को मजबूत: मोदी

Share this:

Varanasi News : काशी तमिल संगमम-3 की सफलता के लिए वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामना संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री ने लिखा…’काशी तमिल संगमम न केवल इन यादों को ताजा करेगा, बल्कि तमिलनाडु और काशी के बीच सम्बन्धों को और मजबूत करेगा। लोगों की सम्पूर्ण भागीदारी ने इन संगम को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का मशाल वाहक बना दिया है। यह जान कर खुशी हो रही है कि इस वर्ष हमारी पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ शास्त्रीय तमिल साहित्य में ऋषि अगस्त्य के महत्त्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाया जायेगा।’ काशी-तमिल संगमम-3 का आयोजन 15 से 24 फरवरी तक किया गया है।

प्रधानमंत्री ने यह लिखित शुभकामना संदेश अपने अमेरिका दौरे से भेजा

प्रधानमंत्री ने यह शुभकामना संदेश अपने अमेरिका दौरे में लिखा। प्रधानमंत्री शुक्रवार देर रात दिल्ली लौट आये हैं। प्रधानमंत्री ने संदेश में लिखा कि वाराणसी में काशी तमिल संगमम-3 के आयोजन के बारे में जानना आनन्ददायक है। प्रयागराज में महाकुम्भ के बीच होने के कारण यह अवसर और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है। तमिलनाडु और काशी के बीच, कावेरी और गंगा के बीच का अटूट सम्बन्ध हजारों साल पुराना है। पिछले दो संगमों के दौरान लोगों की हार्दिक भावनाओं और अनुभवों ने भारत की विविध संस्कृति की सुन्दरता के साथ-साथ लोगों के बीच मजबूत सम्बन्धों को भी प्रदर्शित किया।

प्रतिभागियों को महाकुम्भ का अनुभव करने के साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन भी करने का मौका मिलेगा

उन्होंने कहा कि यह भी उल्लेखनीय है कि प्रतिभागियों को महाकुम्भ का अनुभव करने के साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन भी करने का मौका मिलेगा। मुझे यकीन है कि सभी प्रतिभागी इन स्थानों की दिव्यता से धन्य महसूस करेंगे। जैसे-जैसे राष्ट्र विकसित भारत के निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, काशी तमिल संगमम जैसे प्रयास हमारी विविधता का जश्न मनाते हुए हमारी एकता को मजबूत करने में सर्वोपरि हो जाते हैं। काशी आनेवाले तमिलनाडु के लोग जीवन भर याद रखने योग्य महान यादें लेकर वापस जायें।

Share this: