Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

खैनी जो ना कराये : मांगने गए थे खैनी हो गया विवाद और बात ही बात में कर दी हत्या

खैनी जो ना कराये : मांगने गए थे खैनी हो गया विवाद और बात ही बात में कर दी हत्या

Share this:

Rohtas news, Bihar news: रोहतास के सुंदरगंज गांव के पचबिगहवा टोला में खैनी मांगने को लेकर देर रात एक युवक की पिटाई से मौत हो गई। मृतक का नाम विकास कुमार (18) बताया जा रहा है। वह गांव के ही विजय चौहान का पुत्र था। घटना का कारण खैनी मांगना बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई एवं उसकी पिटाई करने के आरोपित दो लोगों को हिरासत में लिया है और थाने में पूछताछ कर रही है। एक आरोपित सिकंदर चौहान की तलाश की जा रही है।

तीन युवकों ने जमकर पिटाई कर दी थी

एसडीपीओ (दो) वंदना ने जांच के आधार पर बताया कि विकास गांव के ही जितेंद्र चौहान से खैनी मांगने गया था। इसी पर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद जितेंद्र चौहान, सिकंदर चौहान व इंदल कुमार ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उन तीनों ने विकास के बड़े भाई फुलेंद्र चौहान को बुलाया। फुलेंद्र ने भी उसे डांट लगाई और थप्पड़ मारते घर ले गया। थोड़ी देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोहतास ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्यारोपितों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक के बड़े भाई फुलेंद्र के साथ जितेंद्र चौहान व इंदल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतक के बड़े भाई फुलेंद्र को हिरासत में लिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 को एक घंटे तक जाम कर दिया। एसडीपीओ, बीडीओ बबलू कुमार, सीओ सुशी कुमारी, थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण, समाजसेवी रवि पासवान ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और सड़क से जाम हटवाया। ग्रामीण मृतक के भाई को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की मांग पर अड़े हुए थे। दशहरा होने के कारण जामस्थल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। एसडीपीओ ने कहा कि अंत्यपरीक्षण कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। हिरासत में लिए गए मृतक के भाई व दो आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

Share this: