Pilibhit news, UP news : राज्य के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। उसने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में पीलीभीत मुठभेड़ का बदला लेने की धमकी दी है। पन्नू खालिस्तानी आतंकी है। वह अमेरिका में बैठा है। उसने कहा है कि महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलापा है।
बोला- 14, 29 जनवरी व 3 फरवरी याद कर लें
पन्नू ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। वीडियो सामने आने के बाद पीलीभीत पुलिस मामले का संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पन्नू के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
वीडियो में पन्नू ने कहा है कि 1991 में पीलीभीत की पुलिस ने 11 निर्दोष सिखों की हत्या की थी। अब फिर हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला। सिख जस्टिस इसका बदला लेगा।तीन तारीखें याद कर लें 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा। इस महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। यह संघर्ष 1984 से चल रहा है। लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है। सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सबका एक ही हल है खालिस्तान बनाना।
पब्लिसिटी के लिए इस तरह की धमकियां देता रहा है
एसपी ने कहा कि पन्नू इससे पहले भी पब्लिसिटी स्टंट के लिए इस तरह की धमकियां देता रहा है। इस बार उसने वीडियो जारी कर धमकी दी है। आतंकवादियों के साथ, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जहां तक महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की बात है, वह पहले से चाक चौबंद है। वहां बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों की और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।