Chandigarh news, Punjab news : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को हरियाणा की खाप पंचायतों ने खुला समर्थन दे दिया है। रविवार को हरियाणा के हिसार जिले के बासगांव में हुई खाप महापंचायत में इसकी घोषणा की गई। महापंचायत में किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर और रेसलर बजरंग पूनिया ने भी भाग लिया। बासगांव की अनाज मंडी में 102 खापों के प्रतिनिधि, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता समेत विभिन्न किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे।
एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील
पंचायत के दौरान खाप प्रतिनिधियों ने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की। बजरंग पूनिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का काम फूट डालना है, वह आंदोलन को दबाना चाहती है, लेकिन हम सभी किसान संगठनों से अपील करते हैं कि इस लड़ाई में इकट्ठे हो जाएं और एकजुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ें। सब एक होकर लड़ेंगे, तभी किसानों की बात मानी जाएगी और जीत होगी। उन्होंने कहा, वह किसानों के हमेशा साथ खड़े हैं।
सभी किसान संगठन एक साथ आएं
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी किसान संगठन एक साथ आएं और आंदोलन में शामिल हों। पंधेर ने कहा कि हमने किसान आंदोलन शुरू करने से पहले 14 बार बैठकें की। किसान संगठनों को साथ लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई साथ नहीं आया। हमने पंजाब में आंदोलन शुरू किया, वहां माहौल बना। अब हरियाणा में भी माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 34 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच को खत्म नहीं, बल्कि स्थगित किया गया था। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा।
आज पंजाब बंद
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कल यानी 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। इसके चलते आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी।