होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खड़गे ने की पीएम केयर फंड से बिहार के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

Kharge me

Share this:


New Delhi News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में बाढ़ से हुए जान माल के नुकसान पर दुख जताते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। खड़गे ने कहा कि बिहार के बाढ़ पीड़ितों को पीएम केयर फंड से मुआवजा मिलना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपेक्षा कि है कि वे पीड़ितों की सेवा के लिए तत्पर रहें। खड़गे ने गुरुवार को ‘एक्स’ पोस्ट में यह बात कही।

17 जिलों में करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

खड़गे ने कहा कि बिहार में बाढ़ का मंजर भयंकर होता जा रहा है। 17 जिलों में करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। पुल टूटे हैं और खासकर उत्तरी बिहार में आपदा के चलते नागरिकों के घर उजड़े हैं। केन्द्र और राज्य सरकार से हमारी मांग है कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लायी जाये, ताकि पीड़ितों को त्वरित मदद मिल सके।

जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भारतीय वायुसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जो मदद कर रही हैं, उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। परन्तु, अभी भी राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा हर सम्भव मदद की बेहद जरूरत है। जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates