होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चुनावी सभा में बेहोश होकर गिरे खडगे; बोले-अभी मरनेवाला नहीं, मोदी को सत्ता से हटा कर मानूंगा 

Kjarge ji e

Share this:

Jammu News : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रविवार जम्मू के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में भाषण देते समय चक्कर आ गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना से सभा में हलचल मच गयी, लेकिन तभी वह उठे और बोले…’अभी मैं मरनेवाला नहीं हूं।’

जम्मू के जसरोटा में कर रहे थे चुनावी सभा को संबोधित

जम्मू के जसरोटा में चुनावीमैं अभी मरनेवाला नहीं, मोदी को सत्ता से हटा कर मानूंगा  सभा को सम्बोधित कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चक्कर आने से बेहोशी आ गयी थी। इसके कुछ मिनट बाद ही वह उठे और फिर बैठ कर भाषण को जारी रखा, लेकिन इसके बाद एक बार फिर उन्हें अपना भाषण रोकना पड़ा। आखिरकार वह खड़े हुए और करीब दो मिनट तक अपना सम्बोधन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 83 साल के हैं और अभी मरनेवाले नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह तब तक नहीं मरेंगे, जब तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से  हटा नहीं देते। 

चुनावी सभा के दौरान चक्कर आनेवाली घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ जहां उनकी सेहत को लेकर कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने चिन्ता जाहिर की है, तो वहीं उनके साहस की खूब प्रशंसा हो रही है। केन्द्र सरकार के कार्यों को लेकर उनके द्वारा की गयी आलोचना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

केन्द्र की नीयत पर उठाये सवाल 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने भाषण में केन्द्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। यदि वे चाहते, तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया और कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ये चुनाव कराने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहती थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates