Mumbai news : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह मची भगदड़ में 10 यात्री घायल हो गए थे। इनमें से पांच का इलाज चल रहा है। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। भाभा अस्पताल के सीएमओ डॉ सुशील के मुताबिक दो गंभीर घायलों को केम अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आई थी। उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।
घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवीन्द्र हरिहर चुमा (30), रवीन्द्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है। इनमें से साहनी और नूर की हालत गंभीर है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भगदड़ के क्या हैं कारण?
दिवाली और छठ त्योहारों के कारण, मुंबई से नॉर्थ की ओर जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कैटेगरी के 22 कोच हैं। अंत्योदय एक्सप्रेस को रात करीब 2.45 बजे यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लाया जा रहा था। ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म में पहुंचने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान कोच के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद की दरवाजे खोले जाते हैं। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में कुछ लोग दो कोच के बीच में आ गए और प्लेटफॉर्म पर गिर गए। रेलवे सूत्रों का मानना है कि इसी कारण भगदड़ मची।
पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो लोग घायल हुए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनजर अलग-अलग डेस्टिनेशन खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 130 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और बांद्रा के साथ-साथ पड़ोसी गुजरात के वलसाड और उधना से 2300 चक्कर लगाएंगी।
काश कि रील मिनिस्टर एक रेल मंत्री होते
इधर भगदड़ पर शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- काश कि रील मिनिस्टर एक रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना यही दर्शाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। बीजेपी ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव को बीजेपी महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के हाथ में है। उधर, सांसद संजय राउत ने भी इस हादसे को लेकर रेल मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेल मंत्री बुलेट ट्रेन में बहुत व्यस्त हैं। इसलिए मुंबई के यात्रियों की अनदेखी कर रहे हैं। जब से केंद्र सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ है, तब से कम से कम 25 बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं।