Chandigarh News : हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। वह करनाल के असंध तथा हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे। चुनाव प्रचार से 12 दिनों तक दूर रहने वाली सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी उनके साथ मंच पर दिखाई देंगी। सैलजा ने यह फैसला मंगलवार की रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद लिया है।
सैलजा के कार्यालय की तरफ से बुधवार को उनका कार्यक्रम जारी किया गया है। कुमारी सैलजा ने 13 सितंबर को अंतिम बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं थी। उनके कार्यालय की तरफ से भी किसी तरह का कोई बयान आदि जारी नहीं किया गया। तनातनी के बीच कुमारी सैलजा को बीती रात राहुल गांधी का फोन आया, जिसके बाद वह खड़गे से मिलीं। इस मुलाकात के बाद सैलजा ने सबकुछ सामान्य होने का दावा किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी करनाल के असंध तथा हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे। कुमारी सैलजा के कार्यालय की तरफ से जारी किते गये कार्यक्रम के अनुसार सैलजा असंध से पार्टी उम्मीदवार शमशेर गोगी के समर्थन में होनेवाली रैली में भाग लेंगी। शमशेर गोगी सैलजा समर्थक हैं।
इसके बाद टोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर सिंह, हिसार से उम्मीदवार राम निवास राड़ा के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। सैलजा की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम में बरवाला रैली में भाग लेने का उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे साफ है कि सैलजा केवल अपने समर्थक की रैली में भाग लेंगी। बरवाला में हुड्डा समर्थकों ने रैली का आयोजन किया है, जिसमें सैलजा के शामिल होने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।