Jharkhand news : पिछले चार दिनों से आइएनडीआइ गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चल रही जिच का हल मंगलवार को निकल आया। कम से कम 22 सीटों की दावेदारी करने वाले गठबंधन दल के साथी राजद को छह विधानसभा सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इन विधानसभा सीटों में देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर व हुसैनाबाद शामिल हैं।
कहां से कौन देगा फाइट
देवघर सुरेश पासवान
गोड्डा संजय प्रसाद यादव
कोडरमा सुभाष यादव
चतरा रश्मि प्रकाश
विश्रामपुर नरेश प्रसाद
हुसैनाबाद संजय सिंह यादव
प्रेशर पालिटिक्स काम न आया
टिकट की खिचखिच को ले राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पिछले चार दिनों से रांची में जमीन रहें। इस बीच खूब प्रेशर पालिटिक्स भी हुआ, परंतु यह काम न आया। दरअसल, वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से महज चतरा पर राजद को जीत मिली थी। यहां जीत का सेहरा सत्यानंद भोक्ता के सिर पर बंधा था। इस बार उनकी बहू यहां से चुनाव लड़ेंगी।