Latehar News : लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। पुलिस 04 लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इस सम्बन्ध में रविवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना के कुसुम टोली स्थित कृषि फार्मा के मैदान में उग्रवादी राहुल अपने संगठन के सदस्यों के साथ व्यवसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा है। इसके बाद एसपी ने हमारे नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। हम त्वरित कार्रवाई करते हुए कुसुम टोली स्थित कृषि फार्मा के मैदान पहुंचे, जहां पर 12 से 13 की संख्या में लोग बैठ कर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे और शराब व सिगरेट का सेवन कर रहे थे। जब उन लोगों ने पुलिस बल को देखा, तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेर कर चार अपराधियों को पकड़ लिया तथा 07 से 08 अपराध कर्मी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास हथियार,मोबाइल एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गयी
पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो एक ने अपना नाम पीयूष उरांव, उम्र 21 वर्ष, पिता देवधारी उरांव ग्राम चेटर शुक्लकट्टा टोला, दूसरे ने बादल लोहरा 21 वर्ष पिता विजय लोहरा पता रखात, तीसरे ने दीपक लोहार 22 वर्ष, पिता संतोष लोहार हुटाप और चौथे ने अपना नाम दिनेश कुमार 19 वर्ष, पिता शिव लोहरा पता रुद्र मूर्तियां सभी चंदवा थाना के रहने वाला बताया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक 9एमएम का देसी पिस्टल के साथ एक जिन्दा गोली, 315 देसी कट्टा जिसमें जिन्दा गोली लोडेड था और दो 0.315 जिंदा गोली, चार पीस मोबाइल एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गयी है। छापेमारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के साथ चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के पंकज कुमार और चंद्रमा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।