Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

साहित्यकार डॉ. सुरिन्दर कौर नीलम की दो पुस्तकों का लोकार्पण 

साहित्यकार डॉ. सुरिन्दर कौर नीलम की दो पुस्तकों का लोकार्पण 

Share this:

Ranchi News : गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल पी पी कम्पाउंड के सभागार में  साहित्यकार एवं कवयित्री डाॅ. सुरिन्दर कौर नीलम की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ रेणु झा रेणुका के मंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संगीता सहाय अनुभूति ने अतिथियों का स्वागत किया। गीत संग्रह ‘कल -कल रागिनी ‘ और काव्य संग्रह ‘तुम आओगे न..?’ पुस्तकों के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. हरेराम त्रिपाठी चेतन ‘ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “मैं डॉ. नीलम की साहित्यिक यात्रा के संघर्ष का साक्षी रहा हूं। इनकी कलम निरन्तर क्रियाशील रही है। रचनाओं के विषय की विविधता आकर्षित करती है।” मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी की मंच पर उपस्थिति रही। मंच की शोभा सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. माया प्रसाद, प्रसिद्ध वक्ता विद्वान निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, मशहूर शायर एवं वक्ता नसीर अफसर ने बढ़ायी।
इस अवसर पर चरणजीत कौर, कमल बोस, नीरज नीर, सदानन्द सिंह यादव, सूरज श्रीवास्तव, गुरुकमल सिंह, गुरविन्दर सिंह सेठी, परमजीत सिंह, टिंकू, मिल्कियत सिंह, यशदीप सिंह, सुभाष सहाय, रंगोली सिन्हा, अंकिता सिंह, बिम्मी प्रसाद, रिम्मी वर्मा, सीमा सिन्हा, वर्षा ऋतुराज, प्रतिभा सिंह, राजा सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, मनीषा सहाय, नीता शेखर, सीमा सिन्हा मैत्री, सुनीता अग्रवाल, सुमिता सिन्हा एवं महिला चन्द्रिका देशदीप, निहाल सरावगी, कविता रानी, विभा वर्मा वाची आदि काव्य मंच की सभी रचनाकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।
डॉ. सुरिन्दर कौर नीलम ने अपने वक्तव्य में कहा, “मंच पर आसीन रांची के साहित्यकारों ने मेरी लेखनी का बचपन देखा है और आज सभी मुझे आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हैं। यह मेरा सौभाग्य है।” इस अवसर पर नन्हीं मायरा कौर ने लोकार्पित पुस्तक से कविता प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का संचालन सीमा चन्द्रिका तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रेणु झा रेणुका ने किया।

Share this: