Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाराणसी में शराब व्यापारी, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या

वाराणसी में शराब व्यापारी, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या

Share this:

हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस, घरेलू झगड़े में पति ने ही की पत्नी व बच्चों की हत्या!, बाद में रोहनिया में मिली राजेंद्र गुप्ता की लाश

Varanasi news : काशी में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले देसी शराब के व्यापारी की लाश बरामद हुई है। अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी का शव पुलिस को रोहनिया थाना क्षेत्र में मिला है। हत्या को अंजाम देने के बाद व्यापारी घर से फरार हो गया था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी, इसी बीच पुलिस को एक लाश के होने की सूचना मिली। पुलिस ने जाकर शिनाख्त की तो वह आरोपी शराब व्यापारी की लाश निकली।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के भेलपुर क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के पास रहने वाले राजेंद्र गुप्ता नाम के देसी शराब के व्यापारी ने घरेलू झगड़े में अपनी पत्नी नीतू, अपने तीन बच्चों नवनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के चार लोगों को राजेंद्र ने गोली मारी और घर से फरार हो गया। चार लोगों की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी राजेंद्र को पकड़ने के लिए टीमें भेजी।

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जरूरी सबूत इकट्ठा किए। कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि रोहानिया थाना क्षेत्र में राजेंद्र की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने शिनाख्त की तो पत्नी और बच्चों को मारने वाला राजेंद्र ही मृत पाया गया। उसकी मौत भी गोली लगने की वजह से हुई है। हालांकि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि राजेंद्र ने खुद को गोली मारी है या फिर उसकी किसी और ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता देसी शराब के धंधे में बरकत नहीं होने की वजह से परेशान चल रहा था। उसे किसी तांत्रिक ने सलाह दी थी कि उसकी पत्नी की वजह से उसकी बरकत नहीं हो रही है, इसलिए वह आए दिन अपनी पत्नी से दूसरी शादी करने की बात भी करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़े होते रहते थे। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी के शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

देसी शराब के व्यापारी राजेंद्र गुप्ता पर इससे पहले भी अपने पिता, भाई और भाई की पत्नी की हत्या करने के आरोप लग चुके हैं। इसके चलते राजेंद्र को जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल वह जेल से छूटकर ही घर आया था, लेकिन उसने फिर से मौत का ऐसा तांडव खेला कि हर कोई सकते में आ गया। पूरे शहर में चार हत्याओं के बाद से खौफ का माहौल है।

Share this: