▪︎अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा
▪︎आदिवासी संस्कृति की उच्च परम्पराओं पर आधारित कल्याण की योजनाएं बनायी जायें
▪︎ग्रामीण कल्याण अस्पताल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र और पहाड़िया स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करे
Ranchi News : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माननीय मंत्री चमरा लिंडा ने शुक्रवार को कल्याण कॉम्प्लेक्स पहुंच कर आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के साथ विभाग द्वारा कार्यान्वित की जानेवालीं सभी योजनाओं की जानकारी ली और उनकी अद्यतन कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आदिवासी संस्कृति की उच्च परम्पराओं पर आधारित कल्याण की योजनाएं बनायी जायें। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च मानक स्तर पर पहुंचाना हमारा ध्येय होना चाहिए। ग्रामीण कल्याण अस्पताल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र और पहाड़िया स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए पहल की जाये।
एसटी/एससी और पिछड़ा वर्ग के लिए चल रही प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सबसे अहम प्राथमिकता देकर कार्य किये जायें। एसटी/एससी और पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार और आय वृद्धि के लिए दीर्घस्थायी कार्यक्रम तैयार किये जायें।
कार्यों में तेजी लाकर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें
चमरा लिंडा ने प्रगतिरत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया। मंत्री ने आदिवसी कल्याण आयुक्त से कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग-समुदाय के जनमानस का सर्वांगीण विकास तथा कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री श्री लिंडा ने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी कल्याण से सम्बन्धित सभी क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है। मंत्री ने आदिवासी कल्याण आयुक्त से कहा कि कार्यों में तेजी लाकर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचा कर पात्र लाभार्थियों को विकास की राह में आगे बढ़ाने की सोच के साथ सभी कार्यों को ससमय पूरा करें।