Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मधुबन थाना क्षेत्र बना रणक्षेत्र, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग, एसडीपीओ घायल

मधुबन थाना क्षेत्र बना रणक्षेत्र, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग, एसडीपीओ घायल

Share this:

Dhanbad News : धनबाद में एक बार फिर जमकर बमबाजी और गोलियां चली है। इस बार मधुबन थाना क्षेत्र स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप का परिसर इसका गवाह बना। यहाँ गुरुवार को स्थानीय रैयतों और कंपनी समर्थक के बीच हिंसक झड़प हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि यह घटना हिलटॉप कंपनी द्वारा रैयतों की मांग पूरी किए बिना काम शुरू करने के कारण घटी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप नामक आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा बिना रैयतों की मांग पूरी किये काम नही शुरू करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने रैयतों की मांगों को दरकिनार करते हुए आज यहां काम शुरू कर दिया। जिससे स्थिति विस्फोटक हो गई। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में कंपनी परिसर में घुसे रैयतों और ग्रामीणों से कंपनी समर्थक की भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां और बम चले। खूब हथियार भी चमकाए गए। सूचना है कि इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी है। उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

IMG 20250109 WA0014

इस घटना में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। कुछ पत्रकार भी चोटिल हुए है। इसके साथ ही इस घटना में बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए धनबाद के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस को पीछे हटना पड़ा, इसके बाद घटना में एसडीपीओ के घायल होने के बाद धनबाद पुलिस के आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस बल ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

वहीं इस मामले में रैयतों का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा किये बिना ही यहाँ काम शुरू कर दिया गया। जिससे रैयत भड़क उठे और स्थिति देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बहरहाल प्रशसन ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Share this: