बीसीसीआई अंडर – 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Raipur news: भिलाई स्टेडियम में बीसीसीआई अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैच में मध्य प्रदेश में झारखंड को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में झारखंड पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बनाए । शुभ शर्मा ने नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा साहिल राज ने 18, कुंनैन कुरैशी ने 14 एवं सत्य सेतु ने 22 रनों का योगदान किया।
मध्य प्रदेश में जीत के लिए आवश्यक विकेट के नुकसान पर बना लिए शुभम कुशवाहा ने नाबाद 51, विकास शर्मा ने 33, चंचल राठौर ने 30 एवं पी मिश्रा ने 22 रन बनाए। झारखंड की ओर से अभिषेक ने 51 रन देकर तीन तथा शमशाद एवं सत्य सेतु ने एक-एक विकेट लिए।