Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुम्भ 2025 ग्राम टेंट सिटी,घर जैसी सुविधाओं के साथ होंगे संगम के दर्शन

महाकुम्भ 2025 ग्राम टेंट सिटी,घर जैसी सुविधाओं के साथ होंगे संगम के दर्शन

Share this:

Pryagraj/ Mhakumbh News: भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ संगम की धाराओं में आयोजित होनेवाला सबसे अहम पर्व है। यह दिव्य आयोजन विश्वभर से लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। इसमें अगले वर्ष होने जा रहे महाकुम्भ 2025 में आनेवाले लोगों के सैलाब के लिए मिशन मोड पर भरपूर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, इस बार भारतीय रेल में IRCTC ने भी एक अद्वितीय पहल की है। इसमें इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए महाकुम्भ ग्राम टेंट सिटी का शुभारम्भ किया गया है, जो आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनूठा संगम है।l

दो श्रेणियों में टेंट सिटी लॉन्च की गयी है, जिसमें डीलक्स और प्रीमियम टेंट शामिल हैं


दरअसल, प्रयागराज के महाकुम्भ के दौरान त्रिवेणी के अलौकिक संगम को सुविधा और विश्वसनीयता का नव अनुभव देते हुए दो श्रेणियों में टेंट सिटी लॉन्च की गयी है, जिसमें डीलक्स और प्रीमियम टेंट शामिल हैं। इन टेंटों को आराम, सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्रत्येक टेंट में आग प्रतिरोधी निर्माण, 24 घंटे सुरक्षा और उच्च श्रेणी की आतिथ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। इसकी बुकिंग प्रति व्यक्ति प्रति रात ₹6000 (प्लस टैक्स) की दर से की जा सकती है, जिसमें सुगमता के साथ स्वादिष्ट नाश्ता भी शामिल है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस टेंट सिटी में बुफे डाइनिंग हॉल, मेडिकल सुविधा, बैटरी चालित गाड़ियां और स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए शटल सेवाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं। इसके अलावा, यहां आनेवालों को दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन, योग, स्पा और साइकिलिंग जैसी गतिविधियों का भी आनन्द मिलेगा।

एक विशेष एग्ज़ीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था भी की गयी है
गौरतलब है कि टेंट सिटी का स्थान प्रयागराज के प्रमुख स्नान घाटों और दर्शनीय स्थलों के पास चुना गया है, जिससे आगंतुकों को हर सुविधा पास में ही प्राप्त हो सके। इसमें अरैल की तरफ टेंट व शहर के किनारे पर एक विशेष एग्ज़ीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था भी की गयी है। वहीं, महाकुम्भ 2025 के दौरान यह टेंट सिटी न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को भी विश्व स्तर पर प्रस्तुत करेगी।

Share this: