Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुम्भ : बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट

महाकुम्भ : बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट

Share this:

▪︎ त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, बैरिकेडिंग बढ़ायी


Mahakumbh Nagar News: महाकुम्भ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर आॅपरेशन इलेवन चला कर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर यह योजना बनायी गयी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाये, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। सबसे खास बात यह है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गयी है।


ऑपरेशन इलेवन से इस तरह किया जायेगा क्राउड मैनेजमेंट, वन वे रूट पर सख्ती से होगा अमल
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन वे रूट पर सख्त अमल किया जायेगा। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा। अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा। साथ ही, स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है।


हर प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कम्पनी पीएसी तैनात की गयी है। इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।


शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी
झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कम्पनी पीएसी और एक राजपत्रित अधिकारी की विशेष रूप से तैनाती की गयी है। साथ ही, दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे।


टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ प्रबंधन
एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सीएपीएफ की तैनाती की गयी है। झूंसी की ओर से टीकरमाफी मोड़ आनेवाली ट्रैफिक को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए सड़क की डिवाइडर को समतल किया गया है।


फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम
फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किया गया है। दो मोटरसाइकिल दस्तों से पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण करेंगे और ट्रैफिक नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट के लिए पीएसी को तैनात किया गया है।
रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के विशेष इंतजाम
झूंसी रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गयी है। यहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी को लगाया गया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है। साथ ही रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ायी जा रही है।


झूंसी एरिया में बस संचालन की विशेष योजना तैयार
अस्थायी बस स्टेशन सरस्वती द्वार से गोरखपुर और वाराणसी के लिए बस संचालन के इंतजाम किये गये हैं। रात में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसें झूंसी में पार्क की जायेंगी। अन्दावा से सरस्वती द्वार और सहसों के लिए शटल बसें संचालित होंगी। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न होने पाये।


प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा
तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस और दो कम्पनी पीएसी तैनात की गयी है। आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गयी है।


जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण
मेडिकल कॉलेज चौराहे और बालसन चौराहे पर डायवर्जन के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गयी है। बालसन से बख्शी बांध होते हुए नागवासुकी क्षेत्र की ओर डायवर्जन रहेगा। स्टैनली रोड चौराहे से श्रद्धालुओं को लाजपत राय रोड से मंडलायुक्त कार्यालय तिराहे से भारत स्काउट होते हुए मजार चौराहे से दाहिने मोड़कर आईईआरटी पार्किंग के बगल से मेला क्षेत्र ले जाया जायेगा।


अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष उपाय
अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है। यहां नौ मोटर साइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।


अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध
तृतीय अमृत स्नान पर्व के लिए दो कम्पनी आरएएफ और तीन कम्पनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है।
संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी रहेगी। 56 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गयी है। प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए 15 मोटर साइकिल दस्ते तैनात किये गये हैं। प्रमुख चौराहों और डायवर्जन प्वाइंट्स के बैरियर पर सीएपीएफ और पीएसी का इंतजाम किया गया है।

Share this: