Ujjain news, MP news : मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के इच्छुक सामान्य श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। मंदिर प्रशासन जल्द ही भस्म आरती के लिए नियम बदलने जा रहा है, जिससे सामान्य श्रद्धालुओं को अब रात 11 बजे से लाइन में नहीं लगना होगा। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ नई व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं, जिसे दीपावली के पहले से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
श्रद्धालु रात 2 बजे सीधे मानसरोवर गेट से प्रवेश पा सकेंगे
इस नई व्यवस्था के तहत सामान्य श्रद्धालु रात 2 बजे सीधे मानसरोवर गेट से प्रवेश पा सकेंगे। इसके पहले श्रद्धालुओं को रात भर लाइन में खड़े रहना पड़ता था, जिससे कि बच्चे, बुजुर्ग सहित महिलाएं परेशान होती थीं।
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद से ही यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले महाकाल मंदिर में रोजाना 20 से 30 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन अक्टूबर 2022 में महाकाल लोक बनने के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या में चार गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। यह संख्या बढ़कर डेढ़ से दो लाख तक पहुंच गई है।