Mumbai News: महाराष्ट्र में बुधवार को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष बिटकॉइन घोटाले के पैसे का इस्तेमाल कर रहा है। भाजपा ने कहा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले के ऑडियो टेप पर महा विकास आघाड़ी और कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रिया सुले के ऐसे 04 ऑडियो सामने आये हैं। आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट किया गया है। वह इस टेप की आवाज को अपनी नहीं मान रहीं, जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि यह उनकी ही आवाज है।
राहुल गांधी ऑडियो टेप प्रकरण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें
उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप में साफ तौर पर सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं, नाना पटोले को भी सुन सकते हैं कि वह किस तरह कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से कथित तौर पर ये चीजें हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपये शामिल हैं, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या उन्होंने निर्देश नहीं दिये थे नाना पटोले को ? सुप्रिया सुले को ? ये 235 करोड़ रुपये का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की हकीकत क्या है? कांग्रेस को लोगों जवाब देना चाहिए।
इससे पहले मंगलवार की रात भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत का ऑडियो शेयर किया। उन्होंने पूछा – डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं ?
उल्लेखनीय है कि पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवीन्द्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है।