Kolkata news : राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। ममता ने प्रयागराज में चल रहे हिंदुओं की आस्था के महापर्व महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया है। उन्होंने कहा कि अब यह महाकुंभ नहीं रहा, यह ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है।
हाल ही में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि इस धार्मिक आयोजन में भारी अव्यवस्थाओं के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, जो बेहद दुखद और चिंताजनक है। मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में महाकुंभ में सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पहले से ही पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि श्रद्धालुओं की जान न जाती और आयोजन शांति के साथ संपन्न होता। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में वीआईपी व्यक्तियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम श्रद्धालुओं को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की घटनाएं सरकार की लापरवाही को दशार्ती हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार इस तरह की त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, यह सुनिश्चित करे।