Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दम-खम से लड़ना है मानगो नगर निगम चुनाव : सरयू राय

दम-खम से लड़ना है मानगो नगर निगम चुनाव : सरयू राय

Share this:

जनसुविधा समिति के प्रतिनिधियों को समस्याओं को लेकर ज्यादा सचेत रहने को कहा

Jamshedpur news : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि आसन्न मानगो नगर निगम चुनाव दम-खम से लड़ना है। इसके लिए तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र की जनसुविधा समिति के प्रतिनिधियों के साथ अपने बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में उन्होंने कहा कि जनसुविधा समिति के जिम्मेदार हर मंडल में तीन-चार लोगों की एक-एक समिति बनाएं और इसे मजबूत करें।

श्री राय ने मंडल प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं का संकलन करें और फिर कार्यालय में आकर उसे जमा करें। समस्याओं के प्रति ज्यादा सचेत रहें और प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल कर उसकी समाधान की दिशा में कदम उठाएं।

बैठक में साफ-सफाई के संबंध में चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने उन्हें अवगत कराया कि मानगो-कदमा में जांच में निर्धारित संख्या से कम सफाईकर्मी पाये गये। उन्हें यह भी बताया गया कि सोनारी में भी साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं है। इस संबंध में श्री राय ने कहा कि दो दिनों के भीतर पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं का संकलन करें, कार्यालय में जमा करें और प्रशासन पर दबाव बनाएं ताकि साफ-सफाई सुचारू रुप से चलती रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जो सफाईकर्मी मेहनत कर रहे हैं, उनसे मिलें और यह पता करें कि उनका पीएफ और ईसाआई जमा हो रहा है या नहीं। अगर हो रहा है तो कितनों का और नहीं हो रहा है तो उसका कारण पता करें।

श्री राय ने कहा कि कदमा और सोनारी के कंपनी और गैर कंपनी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो एवं गैर कंपनी क्षेत्रों में जुस्को एवं जेएनएसी द्वारा सस्ता एवं सुलभ जनसुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो, यह जरूर देखा जाए। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के बाद फिर से जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक होगी और तब तक संकलित समस्याओं की समीक्षा कर उचित रणनीति बनाई जाएगी। श्री राय ने कहा कि संपर्क, समस्या और समाधान के मिशन पर चलने से ही जनसुविधा समिति अपने उद्देश्य को हासिल कर सकेगी। बैठक में मुकुल मिश्र, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, अनुज चौधरी, संतोष भगत, पिंटू सिंह, विवेक पांडेय

और सन्नी सिंह मौजूद रहे।

Share this: