Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, बिधूड़ी समेत कई नेताओं ने किया नामांकन दाखिल

केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, बिधूड़ी समेत कई नेताओं ने किया नामांकन दाखिल

Share this:

New Delhi news : आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नामांकन से पूर्व पदयात्रा की। केजरीवाल नामांकन से पूर्व महर्षि वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर गए और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। वह अपने परिवार के साथ यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे। नामांकन से पूर्व केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की ढाई करोड़ जनता से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील करते हैं। उनकी फिर से सरकार बनने पर दिल्ली के स्कूल, अस्पताल, बिजली और महिलाओं को सम्मान राशि देने का काम होगा।

आआपा नेता संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।

 हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं के खिलाफ कितनी भी साजिÞश रच लें लेकिन दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल को चुनने वाली है।

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने भी नामांकन के पूर्व मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केजरीवाल की जमानत जब्त हो। उन्होंने यहां के गरीब लोगों को धोखा दिया है और झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं किया है।

भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट से अमर कॉलोनी स्थित डीएम आॅफिस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। कल इस सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशि ने नामांकन दाखिल किया था। भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दशक से रोहिणी के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। इसके लिए वे क्षेत्र के लोगों के लिए अधिक काम करेंगे। नामांकन के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके साथ उपस्थित थे। दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज एवं बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी उनके साथ थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करोल बाग से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ईमानदारी और काम के नाम पर वोट मांगे थे लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है। हरियाणा के लोगों ने भाजपा को समर्थन दिया है और दिल्ली की जनता भी देगी।

Share this: