Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद में कई थानों को मिले नये प्रभारी, अंगार पथरा ओपी प्रभारी विशाल दास किए गए लाइन हाजिर

धनबाद में कई थानों को मिले नये प्रभारी, अंगार पथरा ओपी प्रभारी विशाल दास किए गए लाइन हाजिर

Share this:

Dhanbad news : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन ने जिले के छह जेएसआई को ओपी और थाने में पोस्टिंग की है। नयी पोस्टिंग के तहत बलियापुर में पद स्थापित जेएसआई दीपक कुमार दास को ग़लफबड़ी प्रभारी बनाया है जबकि प्रवीण कुमार को अंगार पथरा का  प्रभारी बनाया गया है। वहीं राहुल झा को हरिहरपुर का प्रभारी बनाया है। विवेक चौधरी को पाथरडीह थाना का प्रभारी बनाया गया है। इधर गौरव कुमार को लोदना ओपी की कमान सौंपी गई है। निरंजना कुमार को बोरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है। बोरागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। धनबाद थाना में पदस्थापित  सोनू कुमार को घनुडीह ओपी प्रभारी बनाया गया। थानों से हटाए गए बाकी सभी अफसरों को लाइन में भेज दिया गया है।

Share this: