होम

वीडियो

वेब स्टोरी

देश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ने की मिली धमकी, अलर्ट मोड में आई पुलिस

IMG 20241003 WA0001

Share this:

New Delhi news : 30 अक्टूबर को जयपुर सहित देश के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ने की धमकी दी गई है। साथ ही 2 नवंबर को महाकाल मंदिर पर अटैक की बात कही गई है। जैश-ए-मोहम्मद के नाम से जारी लेटर में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी वाला एक पत्र हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक से मिला लेटर

हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि पत्र हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक द्वारा भेजा गया था। स्थानीय पुलिस को बम की धमकी के बारे में मंगलवार शाम को सूचित किया गया था। जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आए इस पत्र में धमकी दी गई थी कि 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद एक पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है, जो 2019 में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बम विस्फोट हमले के पीछे भी था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates