Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आपसी रंजिश में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार

आपसी रंजिश में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार

Share this:

Latehar News : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपांव जंगल के पास माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या कर दी गयी। छोटू खरवार कुख्यात माओवादी था। इस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। इस इलाके में वह माओवादियों का सबसे बड़ा लीडर था। छोटू खरवार के खिलाफ लातेहार के अलावा आसपास के अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं। छोटू खरवार के नाम से ही लोगों में दहशत का माहौल बन जाता था। छोटू खरवार माओवादियों का कोयल और शंख जोन का इंचार्ज था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ापहाड़ के इलाके से बच कर भागे माओवादी छोटू खरवार के साथ हो गये हैं। हाल के दिनों में छोटू खरवार ने लेवी के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। जबकि, लातेहार के छिपादोहर के इलाके में उसने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या भी की थी। 21 दिसम्बर 2016 को बालूमाथ पुलिस ने सहारा इंडिया के मैनेजर चंदन कुमार के पास से 03 लाख रुपये बरामद किये थे। तब मैनेजर ने पुलिस से कहा था कि पैसे छोटू खेरवार के हैं। छोटू के 26 लाख रुपये की निवेश की डिपोजिट स्लिप भी पुलिस को मिली थी, जिसमें 12 लाख उसकी पत्नी ललिता के नाम पर थे। 19 जनवरी 2018 को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केस टेकओवर किया था। नक्सलियों का पैसा निवेश कराने के मामले में ललिता देवी को 02 जुलाई 2019 को वांटेड घोषित किया था।एनआईए ने 19 अक्टूबर 2019 को उसे लातेहार से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जनवरी 18 से मुकदमा दर्ज था।

छोटू खरवार का शव उठाने गये पुलिस कर्मियों ने एहतियात बरती

वहीं छोटू खरवार का शव उठाने गये पुलिसकर्मी उस समय हतप्रभ रह गये जब एहतियात के तौर पर छोटू खरवार के शरीर का कपड़ा हटाया गया, तो उसके सीने में एक चीरा पाया गया। चीरा लगा कर उसकी सिलाई की गयी थी। ऊपर से उस पर काला पेंट किया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी एहतियात बरतते हुए शव के पास से दूर हो गये। बाद में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर शव व आसपास के क्षेत्रों में मुआयना किया। बम निरोध दस्ते की टीम ने भी शव का मुआयना किया। इस दौरान यंत्र में बीप की आवाज आयी। इससे पता चला कि शव के अंदर गोली या अन्यर डिवाइस फंसी है। बता दें कि इससे पहले भी कटिया जंगल मुठभेड़ में माओवादियों ने एक जवान के पेट में बम प्लांट कर दिया था। रांची में रिम्स में पोस्टमार्टम के दौरान यह पता चला था। छोटू खरवार के शव में तीन गोलियां लगी हैं। एक पैर टूटा हुआ है।

Share this: