Dhanbad news : जांबाज पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा को उनके 34वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को कोयलांचल के कोने-कोने से आई कृतज्ञ जनता भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। शहादत दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ ही राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे। दीपक प्रकाश 3 जनवरी को प्रातः गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद आएँगे। कार्यक्रम की शुरुआत संगीमय श्रद्धांजलि से होगी।
शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि शहादत दिवस कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। प्रतिमा स्थल पर इस बार फैंसी लाइटें भी लगवाई गई हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। प्रतिमा स्थल पर ऐसी सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जिन पर पर्यावरण प्रदूषण का असर नहीं होना है।
धनबाद नगर निगम से आग्रह किया गया है कि वह स्मारक स्थल की मौजूदा स्थिति बहाल रखने के लिए उचित प्रबंध करे। जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश के सांसद निधि से कराया गया है। सन् 1994 में निर्मित प्रतिमा स्थल का ढ़ांचा जर्जर हो चुका था। सड़क लगातार ऊंचा होते जाने के कारण प्रतिमा स्थल सड़क के तल से नीचे जा चुका था। उसे कोई डेढ़ फीट ऊंचा किया गया है। शहीद की प्रतिमा का रंग बदलकर पुरानी उसकी स्थिति बहाल की गई है।