Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, 3 की मौत, 13 जख्मी

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, 3 की मौत, 13 जख्मी

Share this:

खतरनाक रशियन मिसाइल पिचोरा की फीलिंग के दौरान हुआ विस्फोट, बिल्डिंग के उड़ गए परखच्चे, बम फिलिंग के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक हुआ ब्लास्ट

Jabalpur news :  मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार सुबह ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ6 में भीषण बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन कर्मचारी गंभीर रूप घायल हुए हैं। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के साथ फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खमरिया आर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग नंबर 200 और 201 के परखच्चे उड़ गए। यह धमाका खतरनाक रशियन मिसाइल पिचोरा की फीलिंग के दौरान हुआ। खमरिया फैक्ट्री की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक कर्मचारी मिसिंग है जिसकी तलाश की जा रही है। घटना सुबह पौने ग्यारह बजे की है। मामले की जांच की जा रही है। आयुध निर्माणी खमरिया की जीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि अधिकारी अभी मीडिया से कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। सूचना पर कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए आयुध निर्माणी, खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज पांच किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना के बाद घायल कर्मचारियों को ओएफके अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत वाले कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन को निजी अस्पताल रेफर किया गया। ब्लास्ट कैसे और किसकी लापरवाही की वजह से हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के अधिकारी एमएल हलदार ने बताया कि पौने ग्यारह बजे पिचोरा मिसाइल को बॉयल आउट कर रहे थे। बॉयल आउट करने के समय ही विस्फोट हुआ। विस्फोट के समय उस बिल्डिंग में करीब तीन चार लोग ही थे। अधिकारी ने बताया कि एक मिसिंग कर्मचारी का पता लगाया जा रहा है। मिसिंग कर्मचारी का नाम अलेक्जेंडर टोप्पो है। भीषण ब्लास्ट को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। विस्फोट में आसपास के बिल्डिंग में भी सात लोगों को चोट आई है। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया।

अधिकारी एमएल हलदार ने कहा कि यह रशियन मिसाइल 40 साल पुराना है। उसी में ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने जांच कमिटी बना दी है। आखिर यह ब्लास्ट कैसे हुआ? हम लोग बॉयल आउट रोज करते हैं। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा था, लेकिन ब्लास्ट कैसे हुआ, इसका कारण नहीं पता है। अभी हम बताने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही हम मीडिया से शेयर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर कर्मचारी की स्थिति बिगड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा। हमलोग कर्मचारियों के लिए सब कुछ करेंगे। जांच टीम में एक बाहर के सदस्य भी होंगे।

Share this: