होम

वीडियो

वेब स्टोरी

तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में भीषण लगी आग, तीन गम्भीर

Firee

Share this:

Chennai News : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) की फैक्टरी में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से इलाके में हड़कम्प मच गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया। धुएं से प्रभावित चार कर्मचारियों को होसुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

टीईपीएल की मोबाइल पैनल पेंटिंग इकाई में कर्मचारी ड्यूटी पर थे

कृष्णागिरी जिले के पुलिस के अनुसार घटना के समय टीईपीएल की मोबाइल पैनल पेंटिंग इकाई में कर्मचारी ड्यूटी पर थे। यहां टीईपीएल फर्म आईफोन के लिए विभिन्न एक्सेसरीज के उत्पादन होता है। इसमें लगभग 4,500 लोग शिफ्ट के आधार पर काम करते हैं। इनमें लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे एक इकाई में आग लग गयी, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र से सभी कर्मियों को तत्काल बाहर निकाला गया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और फैक्टरी के कर्मचारियों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिए होसुर, कृष्णागिरी और कई अन्य फायर स्टेशनों से सात दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।

फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज ने एक बयान जारी कर कहा कि सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारणों और नुकसान का अभी सही जानकारी नहीं मिली है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates