New Delhi news : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती हरियाणा चुनाव परिणाम आने के बाद बहुत दुखी हैं। उन्होंने यहां इनेलो से गठबंधन किया था, लेकिन एक सीट भी जीतने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला किया है कि अब किसी राज्य में क्षेत्रीय दल से बसपा समझौता नहीं करेगी। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधनों से भी उनकी दूरी बरकरार रखेगी।
कड़वा अनुभव से सीखा सबक
मायावती ने आगे कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इंडिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी। देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवां को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वंय करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी।