Jammu and Kashmir news : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है पहले फेज की वोटिंग 18 सितंबर को हो रही है। इस बीच सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव केवल विकास कार्य करने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कश्मीर मुद्दा और अनुच्छेद 370 को दफन करने से रोकने के लिए लड़ रही है।
नरेंद्र मोदी पर किया कटाक्ष
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी केवल नालियों और हम इस बात पर अड़े हुए हैं कि कश्मीर मुद्दे का समाधान बहुत जरूरी है। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और गांधी परिवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटाक्ष के बारे में पूछे जाने पर महबूबा ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा था कि वह लोगों के (बैंक) खातों में 15 लाख रुपये जमा करेंगे और हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे। क्या उन्होंने दो करोड़ नौकरियां दी हैं? तो वह जो कुछ कहते हैं, मैं उसका क्या जवाब दूं।