Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, दुनियाभर में 1400 फ्लाइट कैंसिल, बैंक, स्टॉक मार्केट और टीवी चैनल पर भी असर

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, दुनियाभर में 1400 फ्लाइट कैंसिल, बैंक, स्टॉक मार्केट और टीवी चैनल पर भी असर

Share this:

New Delhi news : अमेरिकी एंटी-वायरस कम्पनी के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कापोर्रेट कम्पनियों का कामकाज प्रभावित हुआ। करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। आनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिख कर दिये गये। आपने पहले कभी एंटी-वायरस फर्म क्राउडस्ट्राइक के बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन कम्पनी ने अपने वायरस स्कैनर फाल्कन के साथ जो कुछ किया, उसका माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आपरेटिंग सिस्टम चलानेवाले लाखों कम्प्यूटरों पर पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट ने सुबह करीब 05 बजे इसकी जानकारी दी। हालांकि, एपल और लाइनक्स के यूजर्स प्रभावित नहीं हुए।

भारत में भी इसका सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर

भारत में भी इसका सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरलाइन्स की चेकइन जैसी आनलाइन सर्विसेज इससे प्रभावित हुई। मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत पू?े देश के एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई। जानकारी न मिलने से लोगों ने एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार किया। देश में इस आउटेज का किसी और सर्विस पर ज्यादा असर नहीं रहा।

दुनियाभर में कम्प्यूटर आटोमेटिकली रिस्टार्ट होने लगे, स्क्रीन ब्लू हो गयी। ‘ब्लू स्क्रीन आफ डेथ’ की रिपोर्ट दुनिया भर में की गयी। ब्लू स्क्रीन आफ डेथ (बीएसओडी) एक क्रिटिकल एरर स्क्रीन है, जो विंडोज आपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। जब यह एरर आता है, तो कम्प्यूटर आटोमेटिकली रिस्टार्ट हो जाता है। डेटा खोने की भी सम्भावना रहती है। इस आउटेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने तुरन्त कहा कि यह एक ‘थर्ड पार्टी इश्यू’ है। दूसरे शब्दों में- यह उसकी गलती नहीं थी। इस पूरे घटनाक्रम से पता चलता है कि दुनिया इन बड़ी कम्पनियों पर कितनी निर्भर है, और जब वे फेल हो जाती हैं, तो यह हमें कितना पावरलेस बना देता है।

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण सर्विस हुई ठप 

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आयी है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ‘हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।’ इससे वहीं यूजर प्रभावित हुए हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल करते हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म है माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर

माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।

आनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी 

अकासा एयरलाइंस ने कहा कि मुम्बई और दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी कुछ आनलाइन सर्विसेज अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हैं। एयरलाइन ने कहा कि बुकिंग, चेक-इन सर्विसेज सहित हमारी कुछ आनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। स्पाइसजेट ने बताया कि हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट देने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं।

Share this: