Dhanbad News : प्रज्ञा भारती शिक्षा एवं कल्याण न्यास, सिवान, बिहार द्वारा नवजीवन एकेडमी नुनुडीह के निदेशक मिथलेश दास को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु दिए जाने वाले युवा सामजिक विज्ञानी सम्मान- 2024 से नवाजा गया. ज्ञात हो कि मिथलेश दास पिछले 10 वर्षों शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मिथलेश दास शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण को समर्पित नवजीवन रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसाइटी, धनबाद के सचिव भी हैं जिनके संरक्षण में शैक्षिक जागरूकता एवं विकास के लिए समय – समय पर कार्यशाला, परिचर्चा, परिसंवाद, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता है. सम्मान मिलने पर नवजीवन एकेडमी नुनुडीह के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने श्री दास का भव्य स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
युवा समाज विज्ञानी सम्मान 2024 से सम्मानित हुए मिथलेश दास
Share this:
Share this: