Dhanbad News : हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने गुरुवार को धनबाद पुलिस केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत डॉ पी एन वर्मा फाउंडेशन के सौजन्य से मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराया। उन्होंने जवानों की कठिनाईयों को देखते हुए एक मोबाइल टॉयलेट सहयोग के रूप में दिया ताकि विशेष परिस्थिति में बाहर ड्यूटी के दौरान किसी जवान को कठिनाई का सामना न करना पड़े। महोदय ने कहा कि जरूरत के मद्देनजर जल्द ही कई और मोबाइल टॉयलेट जवानों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे।
अपने सम्बोधन में डॉ अतुल वर्मा ने पुलिस जवानों को सेहतमंद रहने को कहा, ताकि सभी जवान तत्परता के साथ जनता की सुरक्षा व सेवा कर सकें। जवानों की सेहत को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए महोदय ने डॉ पी एन वर्मा फाउंडेशन के सौजन्य पुलिस केंद्र में एक ओपन जिम बनाने की भी घोषणा की ताकि सभी जवान व्यायाम के जरिए खुद को फिट रख सके।
मौके पर इनकी रही मौजूदगी
एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने डॉ अतुल वर्मा का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की समस्याओं को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भविष्य में और भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। मौक़े पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निवेदिता वर्मा, शैलेश सिंह, डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता, डीएसपी यातायात अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।