Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोतिहारी न्यूज: जीरो डोज टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मोतिहारी न्यूज: जीरो डोज टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share this:

Motihari news: शहर अंतर्गत आईएमए हॉल सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण का जीरो डोज क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने की। एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.शरदचंद शर्मा की देखरेख में डब्लूएचओ के सहयोग से जिले के छह प्रखंडों बनकटवा, चिरैया, ढाका, हरसिद्धि, कल्याणपुर व केसरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया।

दी गई आवश्यक जानकारियां

इसमें टीकाकरण से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यशाला में पीसीआई जिला प्रतिनिधि राजेश नाथ तिवारी, राज्य स्तरीय प्रतिनिधि कामता पाठक, सदान अहमद खान एवं विभीषण झा ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं घुमंतू परिवारों के जन्म से लेकर किशोरावस्था तक के बच्चों को समय पर सभी प्रकार के टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीरो डोज क्रियान्वयन कार्यक्रम चलाया जा रहा।

नियमित टीकारण आवश्यक

सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों तथा आने वाली पीढ़ियों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण सबसे जरूरी उपाय है। बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करने से बच्चों में उन बीमारियों को खत्म करने में मदद करते हैं, जो अभी और भविष्य में फैल सकती है। इसलिए बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर टीकाकरण लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार से प्रतिरक्षण से वंचित नहीं होना चाहिए।

Share this: