Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पलामू-गिरिडीह में खुलेंगे विकास के नए रास्ते, नाबार्ड से मिलेगी इतने करोड़ की मदद

पलामू-गिरिडीह में खुलेंगे विकास के नए रास्ते, नाबार्ड से मिलेगी इतने करोड़ की मदद

Share this:

Ranchi news : झारखंड के पलामू और गिरिडीह जिले में विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने इन दो जिलों में दो सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण के लिए ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत 769.58 करोड़ की का फाइनेंशियल हेल्प देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

पलामू के आठ प्रखंडों में होगी अधिक भूमि सिंचित

यह जानकारी नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके जहागीरदार ने दी है। परियोजना पूरा होने पर पलामू में पाइपलाइन के माध्यम से जिले के आठ प्रखंडों में 11,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित की जा सकेगी। गिरिडीह में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से पीरटांड प्रखंड के 197 गांवों में से 165 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। इससे 10158 हेक्टेयर की सिंचाई योग्य भूमि का विकास होगा। जहागीरदार ने कहा कि आरआइडीएफ के स्थापना के बाद से झारखंड को अब तक लगभग 24,300 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है।

दोनों जिलों में कृषि गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि दोनों परियोजनाओं के माध्यम से इन जिलों में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआइडीएफ) के अंतर्गत झारखंड को नाबार्ड से मिलने वाली वित्तीय सहयोग का आंकड़ा 1017 करोड़ तक पहुंच गया है।

Share this: