Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नायब सैनी बने हरियाणा के 11वें सीएम,11 कैबिनेट व दो राज्यमंत्रियों ने भी ली शपथ

नायब सैनी बने हरियाणा के 11वें सीएम,11 कैबिनेट व दो राज्यमंत्रियों ने भी ली शपथ

Share this:

•प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राज्यपाल ने दिलायी पद व गोपनीयता की शपथ

• कैबिनेट में अनिल विज, कृष्णलाल पंवार और राव नरबीर सिंह भी शामिल


Chandigarh News : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लाडवा के विधायक नायब सैनी को 15वीं विधानसभा के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके साथ ही राज्यपाल ने 11 कैबिनेट और दो राज्यमंत्रियों को भी शपथ दिलायी।
पंचकूला के दशहरा मैदान में गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई कई राज्यों के मुख्यमंत्री और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समारोह में राज्यपाल दत्तात्रेय ने सबसे पहले नायब सैनी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार नम्बर दो पर अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण की। इसके बाद तीसरे नम्बर पर इसराना के विधायक कृष्ण लाल पंवार, चौथे नम्बर पर बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी भी मंत्री बनी

राज्यपाल ने पांचवें नम्बर पर पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा, छठे नम्बर पर फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, सातवें नम्बर पर गोहाना के विधायक डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, आठवें नंबर पर रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, नौवें नम्बर पर बरवाला के विधायक रणबीर गंगवा, दसवें नम्बर पर नरवाना विधानसभा हलके से विधायक कृष्ण कुमार बेदी को मंत्री पद की शपथ दिलायी। इसके बाद 11वें नम्बर पर तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी, 12वें नम्बर पर अटेली से विधायक एवं केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव, 13वें नम्बर पर तिगांव हलके से विधायक राजेश नागर को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 14वें नम्बर पर पलवल के विधायक गौरव गौतम को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद पर शपथ दिलायी गयी।

एनडीए शासित प्रदेशों के सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई केन्द्रीय मंत्री भी हुए शामिल


समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुषकर धामी, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, रामदास अठावले, मनोहर लाल, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, कृष्ण पाल, राव इंद्रजीत समेत कई लोकसभा, राज्यसभा के सांसद मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह रही कि खिलाड़ी, किसान, उद्योगपति, कर्मचारी, मजदूर, ड्रोन दीदी आदि के लिए अलग-अलग ब्लाॅक बनाये गये थे।

Share this: