Bahraich news, UP news : बहराइच के नायब तहसीदार की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद गिरा युवक नायब तहसीदार की गाड़ी में फंस गया और 30 किलोमीटर तक घसीटता चला आया। हादसा रामगांव इलाके में हुआ। मामले की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। घटना गुरुवार की रात हुई।
मामले को गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में अन्य का नाम बढ़ाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में और सबूत इकट्ठा करने के लिए टोल प्लाजा और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
वहीं, नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने कहा कि जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे, उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मारी होती, तो कार पर कुछ नुकसान या खरोंच के निशान होते। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हादसा किसी अन्य वाहन से हुआ हो और शव वहां से गुजरते समय कार में फंस गया हो। अवस्थी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी कार के नीचे एक शव फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी तहसील पहुंचने के बाद हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।