Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, rahul gandhi , Madhya Pradesh, Congress, Chhattisgarh, Rajasthan election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा कि तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में हुई कांग्रेस की हार को वह स्वीकार करते हैं । राहुल ने रविवार को एक्स पर लिखा…’हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।’राहुल ने कहा, ‘तेलंगाना के लोगों को बहुत धन्यवाद।। प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।’
खड़गे ने कांग्रेस नेताओं और जनता का जताया आभार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए वह तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं। साथ ही, हम मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को वोट करनेवाले लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
खड़गे ने रविवार को एक्स पर लिखा…उन सभी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में वोट दिया।
मजबूती से वापसी करेंगे : खड़गे
ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़ निश्चय कर मजबूती से वापसी करेंगे।’ खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। इसके लिए वह अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पार्टी को इस हार से हताश हुए बगैर आई.एन.डी.आई.ए. दलों के साथ दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।
जोरदार ढंग से करेंगे वापसी : जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी। लेकिन, कुछ ही महीनों में जोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और केन्द्र में सरकार बनायी। रमेश ने कहा कि आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी।