Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

National: मोदी और राहुल की ‘राम-श्याम’ की अच्छी जोड़ी ! यह क्या कह गये ओवैसी…!!

National: मोदी और राहुल की ‘राम-श्याम’ की अच्छी जोड़ी ! यह क्या कह गये ओवैसी…!!

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, aimim leader Asaduddin Owaisi, Rahul Gandhi, PM Modi : हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाबरी वाले बयान पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस ; दोनों पर जम कर निशाना साधा है। पीएम मोदी और राहुल गांधी को राम-श्याम की जोड़ी बता दी है। साथ ही, कांग्रेस के सेक्युलरिज्म पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की भाजपा और आरएसएस के बराबर भूमिका थी। कांग्रेस और भाजपा; दोनों हिन्दुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं। अब हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे, जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जायें, तो उन्हें अपने साथ ले जायें, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी।

कमलनाथ के बयान से भड़के ओवैसी

दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एमपी चुनाव प्रचार के बीच कहा कि राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास नहीं भूलना चाहिए, जहां तक बात राम मंदिर का है, तो यह किसी एक पार्टी और एक व्यक्ति का नहीं है। राम मंदिर भारत के सभी नागरिकों का है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राम मंदिर का श्रेय नहीं ले सकती। राम मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है। भाजपा राम मंदिर को अपनी प्रॉपर्टी मानती है। राम मंदिर पूरे देश का है। कमलनाथ के इसी बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे और उन्होंने कमलनाथ के बाबरी वाले बयान पर भाजपा-कांग्रेस को जम कर खरी-खोटी सुना दी है।

‘कांग्रेस का बराबर का रोल रहा’

ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बाबरी गिराने में जितना रोल बीजेपी-आरएसएस का है, उतना ही रोल कांग्रेस का है। कमलनाथ का बयान साबित करता है।उन्होंने आरोप लगाये कि रात में चोरों की तरह IDOL रखे गये थे, उस समय किसकी सरकार थी, पूजा की इजाजत दी गयी, तो किसकी सरकार थी। राजीव गांधी की सरकार ने ताले खुलवा दिये, बूटा सिंह ने… बाबरी मस्जिद को छीना गया है। कांग्रेस का बराबर का रोल रहा है। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि सेक्युलरिज्म का झूठा चेहरा क्यों लाते हैं। हिन्दुत्व की आइडियोलाॅजी पर कांग्रेस भी चलती है, भाजपा भी चलती है।

Share this: