Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छठ व्रतियों को सहयोग करेगा नव जागृति संघ

छठ व्रतियों को सहयोग करेगा नव जागृति संघ

Share this:

Ranchi News : नव जागृति संघ महाछठ पूजा समिति, नागाबाबा खटाल (राजभवन के निकट), रांची द्वारा छठ पर्व को सफलतापूर्वक आयोजित करने और व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। मंगलवार को रातू रोड स्थित संघ कार्यालय में समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें छठ पर्व को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

सड़क पानी से धोया जायेगा और छठ घाट की होगी साफ-सफाई


बैठक में निर्णय हुआ कि जाकिर हुसैन पार्क से मछली घर तक की सड़क को पानी से धोया जायेगा और छठ घाट की साफ-सफाई का काम किया जायेगा। इसके अलावा, छठ पर्व के दौरान व्रतियों और आम लोगों की सुविधा के लिए जाकिर हुसैन पार्क की चारों तरफ लाइट की व्यवस्था भी की जायेगी।

राजभवन के पास शिविर लगाया जायेगा


संघ के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर दो बजे राजभवन के पास शिविर लगाया जायेगा, जहां छठव्रतियों के बीच नारियल, विभिन्न प्रकार के फल, 351 लीटर दूध, अगरबत्ती, पान पत्ता, आम दातून आदि का वितरण किया जायेगा। वहीं, शुक्रवार को सुबह छठव्रतियों और घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था भी की गयी है।
संतोष यादव ने कहा कि नव जागृति संघ के सदस्य छठ व्रतियों के स्वागत और सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से ललन पांडेय, मुकेश यादव, काशी यादव, उमेश यादव, मुन्ना यादव, सचिन यादव, विनय यादव, आकाश यादव, जुगेश राय, सतीश राय, श्रवण साह, सुधन राय सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Share this: