Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाराष्ट्र की तेज-तर्रार नेता नवनीत राणा नहीं लड़ेंगी विस चुनाव, पति रवि राणा ने..  

महाराष्ट्र की तेज-तर्रार नेता नवनीत राणा नहीं लड़ेंगी विस चुनाव, पति रवि राणा ने..  

Share this:

Mumbai news : सियासत में समय के साथ रणनीति बदलती है। अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने पत्नी नवनीत राणा को लेकर बड़ा दावा किया है। कहा कि नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता का आश्वासन दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहा कि उनकी पत्नी, अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद, राज्य चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगी। महाराष्ट्र में चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा।

जाएंगी राज्यसभा

राणा ने कहा कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने लगातार कहा है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उचित है। नवनीत राणा 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरावती (एससी) सीट से कांग्रेस के बलवंत वानखड़े से हार गईं थीं। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी और 2024 में भाजपा में शामिल हो गईं।

समय पर होगा चुनाव

उधर, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का संकेत दे दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है इसलिए चुनाव उससे पहले पूरा करना होगा। राज्यों में कुल मतदाता 9.59 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष 4.59 करोड़ और महिला 4.64 करोड़ हैं। 18-19 वर्ष के पहली बार मतदाता काफी उत्साहजनक हैं, जिनकी संख्या लगभग 19.48 लाख है।

Share this: