Dhanbad news: नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम में मंगलवार को शांति समृद्धि एवं अंधकार व अज्ञानता रूपी राक्षसों से रक्षा करने वाली, ममतामई मोक्ष प्रदायनी माता दुर्गा के पर्व नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चो के बीच खुशियां मनाने लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड के सदस्य सोमनाथ पुर्थी साधना सूद सुदेश चुग, सी एल चुग, वसंत कुमार बजाज, ए पी जय सिंग, संजय कुमार झा, और विदित वैभव शामिल हुए । सभी ने बच्चो के साथ मिल कर माता दुर्गा की पूजा कर डांडिया तथा रास गरबा का आनंद लिया। दिव्यांग बच्चो ने केसरिया रंग, ढोलिडा तथा रंगे रमे आदि गीतों में झूमकर गरबा कर आनंद लिया। बच्चो ने डांडिया एवं गरबा का आनंद लेते हुए जाना की डांडिया को देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुई लड़ाई का प्रतिक माना जाता है।डांडिया को मां दुर्गा की तलवार कहा जाता है जो बुराई की विनाशक का प्रतिक है। दुर्गा पूजा का पर्व हिंदू देवी दुर्गा बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है। सभी अतिथियों ने बच्चो के बीच मिठाई और चॉकलेट्स का वितरण किया। पहला कदम परिवार ने सभी बच्चो को नवरात्रि पर्व कि शुभकामनाएं दीं।
पहला कदम में धूमधाम से मना नवरात्र उत्सव
Share this:
Share this: